advertisement
IPL 2022 Final Date and Time: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 लगभग अब अपनी समाप्ती की तरफ पहुंच चुका है. जैसे-जैसे फाइनल की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही दर्शकों में भी उत्साह दोगुना हो रहा है. इस सीजन की इंडियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी कौन जीतेगा, यह जानने के लिए क्रिकेट फैंस बेसब्री से फाइनल का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे हम आपको बता रहें हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल का मैच कब, कहां किस समय और किस तारीख को खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सत्र के शाम वाले सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 7:30 से खेले जाते रहें हैं, लेकिन IPL फाइनल के मुकाबले में समय को लेकर थोड़ा बदलाव किया गया है, यह मैच 7:30 से न शुरू होकर रात 8 बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार, 29 मई, को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टाटा आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई 2022 रविवार को होने वाला है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 फाइनल मैच रात 8:00 बजे (IST) शुरू होगा.
माना जा रहा हैं कि इस मैच का टॉस भी शाम 7:00 बजे (IST) के बजाय शाम 7:30 बजे (IST) होगा.
गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला आज शुक्रवार 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेले जाने वाले क्वालीफायर 2 के मैच में हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)