advertisement
IPL 2022 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 रन से हरा दिया है. 157 रन के जवाब में कोलकाता की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. वहीं गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके.
157 रन के टारगेट का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में सैम बिलिंग्स (4) और तीसरे ओवर में सुनील नरेन (5) रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद नीतीश राणा भी 2 रन बनाकर फर्ग्यूसन को अपना विकेट दे बैठे. पावर प्ले तक कोलकाता ने 3 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिया था. 7वें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर महज 12 रन के स्कोर पर यश दयाल के शिकार बने.
गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 157 रन का टारगेट दिया है. गुजरात ने अपने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. GT की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने 1 ओवर में ही 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 4 ओवर में 3 विकेट झटके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)