Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022 LSG vs GT : शान से प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, लखनऊ को 62 रनों से दी मात

IPL 2022 LSG vs GT : शान से प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, लखनऊ को 62 रनों से दी मात

IPL 2022 LSG vs GT :राशिद खान की घातक गेंदबाजी के आगे धराशायी हुई लखनऊ की बल्लेबाजी

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL LSG vs GT&nbsp;</p></div>
i

IPL LSG vs GT 

Iimage/IPL Twitter

advertisement

अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत आईपीएल के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 62 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही गुजरात आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बनाने बाली पहली टीम है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए, जिससे लखनऊ को 145 रनों का लक्ष्य मिला. इस कम लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई. गुजरात की ओर से राशिद खान ने 4 विकेट, यश दयाल ने 2 विकेट, साई किशोर ने 2 और शमी ने 1 विकेट अपने नाम किया.

गुजरात ने दिया था 145 रनों का लक्ष्य

शुभमन गिल के 63 रनों की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 145 रनों का लक्ष्य दिया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम ने 51 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए. गिल ने डेविड मिलर (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 52 और राहुल तेवतिया (16 गेंद में नाबाद 22, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की अटूट साझेदारी की.

लखनऊ दूसरे नंबर पर कायम

इस जीत के साथ गुजरात की टीम 18 अंको के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, लखनऊ 16 अंक के साथ अभी दूसरे पाएदान पर है. गुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय टॉप पर रही थी, लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार झेलनी पड़ी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT