advertisement
वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे IPL 2022 के 37वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान KL Rahul ने शानदार 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. IPL 2022 में अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार करती मुंबई को जीत के लिए 169 रन बनाने होंगे.
आज का टॉस मुंबई इंडियंस के पक्ष में गिरा. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था.
लखनऊ को उसके उम्मीद के अनुसार शुरुआत नहीं मिली और सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक 10 के निजी स्कोर पर चौथे ओवर में बुमराह के शिकार बने. इसके बाद कप्तान केएल राहुल और मनीष पांडे के बीच अच्छी अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन 12वें ओवर में पोलार्ड ने मनीष पांडे को पवेलियन भेज इस साझेदारी को तोड़ दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले वापस लौट गए.उन्हें डेनियल सैम्स ने अपना शिकार बनाया.
इसके बाद क्रीज पर उतरे क्रुणाल पांड्या भी मात्र 1 रन बना कर पोलार्ड के हाथों आउट हो गए. इस बीच कप्तान केएल राहुल एक छोड़ पर ताबड़तोड़ खेल दिखाते रहे. दीपक हूडा का आउट करके इस बार रिले मेरेडिथ ने लखनऊ को झटका दिया.
मुंबई ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें हार मिली है. मुंबई एक सीजन के अपने पहले सात मैच हारने वाली पहली टीम बन गई हैं. जबकि लखनऊ ने सात मैचों में चार में जीत और तीन में हार का सामना किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, कुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान
मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)