Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022,RCB vs RR:4 विकेट से जीता बैंगलोर, राजस्थान के खिलाफ कार्तिक-शहबाज चमके

IPL 2022,RCB vs RR:4 विकेट से जीता बैंगलोर, राजस्थान के खिलाफ कार्तिक-शहबाज चमके

IPL 2022 में राजस्थान की पहली हार, काम नहीं आई बटलर की तूफानी पारी

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 RCB vs RR : बैंगलोर की 4 विकेट से जीत, दिनेश कार्तिक -शहबाज अहमद चमके</p></div>
i

IPL 2022 RCB vs RR : बैंगलोर की 4 विकेट से जीत, दिनेश कार्तिक -शहबाज अहमद चमके

(फोटो- आईपीएल/ट्विटर)

advertisement

IPL 2022 के 15वें सीजन के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल (RR) को 4 विकेट से हरा दिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले का रहे मुकाबले में 170 के लक्ष्य को बैंगलोर ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.

इस मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. 170 रन के लक्ष्य के पीछा करने के जवाब में आरसीबी की शुरूआत अच्छी रही लेकिन पावरप्ले के बाद टीम ने लगातार 4 विकेट गंवा दिए.

सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान फाफ डुप्लेसी 20 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर 26 रन बनाकर अनुज रावत आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली 5 रन बनाकर रन आउट हो गए वहीं, अगली गेंद पर चहल ने डेविड विली को चलता किया.

राजस्थान की पारी 

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (4) विली के शिकार बने. वहीं, जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने तेज गति से टीम के लिए रन बटोरे. दोनों के बीच होती 49 गेंदों में 70 रनों की लंबी साझेदारी को हर्षल पटेल ने तोड़ा, जब पडिक्कल (37) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया, जिससे आरआर ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असमतल उछाल वाली पिच पर आरसीबी के गेंदबाजों ने आरआर के बल्लेबाजों पर दबाव बना कर रखा. चौथे नंबर पर आए कप्तान संजू सैमसन को बल्लेबाज के लिए घातक साबित हो रहे वानिंदु हसरंगा ने आते ही उन्हें (8) पवेलियन का रास्ता दिखाया. पांचवें स्थान पर आए शिमरोन हेटमायर ने बटलर के साथ मिलकर रन की गति को बरकरार रखते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, जिससे राजस्थान का स्कोर 14 ओवरों के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया. इसके बाद, 19वें ओवर में बटलर ने लगातार दो छक्के मारकर 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

20वां ओवर फेंकने आए आकाश दीप की गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों ने 23 रन बटोर लिए, जिससे राजस्थान ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए.

बटलर छह छक्कों की मदद से 47 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए. वहीं, हेटमायर ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 गेंदों में 42 नाबाद रन बनाए. दोनों के बीच 51 गेंदों में 83 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.

(इनपुट- आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Apr 2022,11:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT