advertisement
IPL 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया. अंत तक चला ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन संदीप शर्मा ने शानदार यॉर्कर फेंक कर जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी.
राजस्थान की जीत के साथ अंक तालिका में फिर से बदलाव हुआ. ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की सूची भी हर मैच के बाद बदल रही है. देखिए चेन्नई बनाम राजस्थान के मैच के बाद इसमें क्या बदलाव हुआ.
चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान के 6 अंक हो गए हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई. इसने अब तक 4 मुकाबले खेले जिसमें से 3 में जीत हासिल की. दूसरी तरफ चेन्नई मैच हारकर पांचवे नंबर पर है. 2 जीत और 2 हार के साथ चेन्नई के 4 अंक हैं. देखिए इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल है.
इस मैच के बाद भी शिखर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले नंबर पर हैं. हालांकि चेन्नई के खिलाफ जॉस बटलर ने 52 रनों की पारी खेली जिसके बाद वे ऑरेंज कैपर की रेस में 204 रनों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. देखिए इस लिस्ट में टॉप 5 बल्लेबाज
शिखर धवन- 225 रन
डेविड वॉर्नर- 209 रन
जॉस बटलर- 204 रन
ऋतुराज गायकवाड़- 197 रन
फैफ डु प्लेसी- 175 रन
पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर आ गए. उनके नाम अब 4 मैचों में 10 विकेट हो गए हैं. राजस्थान के एक और गेंदबाज रविचंद्रन अश्निन ने आज 2 विकेट हासिल किए जिसके बाद वे इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आ गए हैं. देखिए इस सूची के टॉप 5 गेंदबाज
युजवेंद्र चहल - 10 विकेट
मार्क वुड- 9 विकेट
राशिद खान- 8 विकेट
तुषार देशपांडे- 7 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 6 विकेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)