advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अब तक 10 मुकाबले हो चुके हैं. मैच दर मैच टूर्नामेंट में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है. बुधवार 6 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. इसके बाद प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में बदलाव हुआ है.
आइए जानते हैं क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल, साथ ही ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) के दौड़ में कौन है सबसे आगे?
लखनऊ की टीम सनराइजर्स पर जीत के साथ अंक तालिाक में पहले नंबर पर आ गई है. इस मैच से पहले लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर थी, लेकिन अब 3 मैचों में दो जीत के साथ टीम के 4 अंक हैं और टीम अंक तालिका में गुजरात को हटाकर टॉप पर आ गई है.
वहीं इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिती में ज्यादा परिवर्तन नहीं आया. टीम पहले भी 10वें नंबर पर थी, अभी भी वहीं है. हैदराबाद अब तक अपने दोनों मैच हार चुकी है. देखिए इस मैच के बाद अंक तालिका की स्थिती क्या है.
ऋतुराज गायकवाड़- 149 रन
कायल मायर्स- 126 रन
शिखर धवन- 126 रन
विराट कोहली- 103 रन
संजू सैमसन- 97 रन
मार्क वुड- 8 विकेट
अर्शदीप सिंह- 5 विकेट
मोहम्मद शमी - 5 विकेट
नेथन एलिस- 5 विकेट
राशिद खान- 5 विकेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)