Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2023 Viewership: डिजिटल दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा, कई रिकॉर्ड टूटे

IPL 2023 Viewership: डिजिटल दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा, कई रिकॉर्ड टूटे

IPL 2023: भारत में IPL की मुफ्त स्ट्रीमिंग के चलते पहले हफ्ते में 375 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2023: डिजिटल दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा, वीकेंड पे सारे रिकॉर्ड टूटे</p></div>
i

IPL 2023: डिजिटल दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा, वीकेंड पे सारे रिकॉर्ड टूटे

फोटो- ट्विटर/आईपीएल

advertisement

IPL 2023 में छोटी सी मोबाइल स्क्रीन पर लोगों को जिस तरह से बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं, उसने व्यूअरशिप (IPL Viewership) से लेकर स्पॉन्सरशिप तक तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चाहे वो कई भाषाओं में कमेंट्री हो या अलग-अलग एंगल से मैच देखने की सुविधा, इस बार व्यूअर्स को एकदम नया अनुभव मिल रहा है.

डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियोसिनेमा ने 23 स्पॉन्सर्स के साथ साइन अप कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. IPL 2023 के लिए जियोसिनेमा की तरफ से साइन अप किए गए विज्ञापनदाताओं और स्पॉन्सर्स की संख्या भारत में डिजिटल स्ट्रीमिंग के किसी भी प्रोग्राम की तुलना में काफी अधिक है.

वीकेंड पर दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा

IPL के दौरान दर्शक जियोसिनेमा से चिपके हुए हैं. वीकेंड में प्रति दर्शक प्रति मैच औसत समय 57 मिनट तक पहुंच गया जो पिछले सीजन की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है. भारत में IPL 2023 की जियोसिनेमा पर मुफ्त स्ट्रीमिंग के चलते पहले हफ्ते में 375 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है.

इसके बाद पहले वीकेंड में 147 करोड़ व्यूज मिले. ये डिजिटल पर IPL के लिए अब तक का सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड होने का रिकॉर्ड है.

कई बड़े ब्रांड बन रहे हैं स्पॉन्सर

जियो सिनेमा के साथ अब तक कई बड़े ब्रांड आ चुके हैं. इसमें ड्रीम11, जियोमार्ट, फोनपे, टिएगो ईवी, (एसोसिएट प्रायोजक) एप्पी फिज, ईटी मनी, कैस्ट्रोल, टीवीएस, ओरियो, बिंगो, स्टिंग, एजियो, हायर, रूपे, लुई फिलिप जीन्स, अमेजन, रैपिडो, अल्ट्रा टेक सीमेंट, प्यूमा, कमला पसंद, किंगफिशर पावर सोडा, जिंदल पैंथर टीएमटी रीबार और इनडीड शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक बयान में कहा गया है कि, जियोसिनेमा पर साइन अप करने वाले विज्ञापनदाताओं की संख्या भी एक नया रिकॉर्ड है, पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. दर्शकों को भोजपुरी, पंजाबी, मराठी और गुजराती में भी कमेंट्री मिल रही है. साथ ही मल्टी-कैम, 4K, हाइप मोड जैसी विशेषताएं भी हैं. इससे डिजिटल बैंडवागन (जियो सिनेमा) के साथ जुड़ने वाले ब्रांड्स की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है.

वायाकॉम 18 - स्पोर्ट्स सीईओ अनिल जयराज ने कहा कि "जिस निरंतरता के साथ हम इन नंबरों को देख रहे हैं, वह भारत में खेल देखने में आमूल-चूल बदलाव का सबूत है. हमारे स्पॉन्सर्स और विज्ञापनदाताओं को डिलीवरी का आश्वासन दिया जाता है. "

इनपुट- आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT