Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL FINAL: शार्दुल का 11वां ओवर था CSK Vs KKR का टर्निंग प्वाइंट, पलट दिया खेल

IPL FINAL: शार्दुल का 11वां ओवर था CSK Vs KKR का टर्निंग प्वाइंट, पलट दिया खेल

शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में अय्यर और नितीश राणा को आउट किया.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शार्दुल ठाकुर</p></div>
i

शार्दुल ठाकुर

फोटो- ट्विटर

advertisement

आईपीएल 2021 फाइनल (IPL FINAL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. एक समय चेन्नई (CSK) के 192 रन के जवाब में कोलकाता मजबूत दिखाई दे रही थी. KKR ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 88 रन बना लिये थे और यहां से उन्हें जीत के लिए 105 रनों की दरकार थी.

इसके बाद 11वें ओवर में इस मैच का टर्निंग प्वाइंट आया. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के हाथ में गेंद थी और सामने थे फिफ्टी लगा चुके वेंकटेश अय्यर(V Ayyar), ठाकुर ने पहले अय्यर को जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों कैच कराया और फिर उसी ओवर में नितीश राणा (Nitish Rana) को बिना खाता खोले चलता किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यहीं से मैच पलट गया और इसके बाद कोलकाता वापसी नहीं कर सका. कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेट इसके बाद लगातार गिरते रहे और उन्हें 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस जीत के साथ आईपीएल का चौथा टाइटल अपने नाम किया.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2011,2012,2018 और अब 2021 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Oct 2021,12:48 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT