Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL ने बनाया नया रिकॉर्ड, तीन गुना महंगे बिके मीडिया राइट्स-अब कहां दिखेंगे मैच?

IPL ने बनाया नया रिकॉर्ड, तीन गुना महंगे बिके मीडिया राइट्स-अब कहां दिखेंगे मैच?

IPL Media Rights: मुकेश अंबानी के Viacom18 ने अगले 5 साल के लिए ₹23758 करोड़ डिजिटल राइट्स जीत लिए हैं

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL: Viacom18 ने जीता डिजिटल राइट्स-जानिए पिछली बार कितने में Media Rights बिके?</p></div>
i

IPL: Viacom18 ने जीता डिजिटल राइट्स-जानिए पिछली बार कितने में Media Rights बिके?

(फोटो- आईपीएल)

advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए 14 जून एक बड़ा पे डे (Pay Day) रहा क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आकर्षक मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) ने इस क्रिकेट बोर्ड के लिए अरबों में कमाई की है. सोमवार, 13 जून को ही महत्वपूर्व पैकेज A (टीवी राइट्स) और B (डिजिटल राइट्स) का फैसला हो गया था, जबकि आज मंगलवार को ब्रॉडकास्टर्स ने पैकेज C के लिए बोली लगाई, जो एक select non-exclusive राइट डील है.

रिलायंस की Viacom18 ने पांच साल के लिए 3,258 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पैकेज C के राइट्स हासिल कर लिए हैं. इससे पहले Viacom18 ने ही 20,500 करोड़ रुपये (410 मैचों के लिए प्रति मैच 50 करोड़ रुपये) के भुगतान के साथ पैकेज B के राइट्स भी जीते थे. यानी Viacom18 ने पूरे डिजिटल राइट्स के लिए 23,758 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

BCCI के सचिव जय शाह ने एक ट्वीट में इसकी पुष्टि करते हुए लिखा कि

"Viacom18 ने 23,758 करोड़ रुपए की बोली के साथ डिजिटल राइट्स प्राप्त किए हैं. भारत ने एक डिजिटल क्रांति देखी है और इस क्षेत्र में अंतहीन संभावनाएं हैं. डिजिटल लैंडस्केप ने क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल दिया है. यह खेल और डिजिटल इंडिया विजन के विकास में एक बड़ा फैक्टर रहा है."

अब कहां देख सकेंगे आप आईपीएल मैच?

Viacom18 के दो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हैं: जियो टीवी और Voot. डिजिटल राइट्स जीतने के बाद यहां मैचों का प्रसारण किया जा सकता है. जहां तक टीवी पर प्रसारण की बात है, उसके राइट्स स्टार इंडिया ने जीते हैं. यानी स्टार ग्रुप के ही किसी चैनल पर अगले 5 साल तक आईपीएल मैच का प्रसारण किया जायेगा.

पिछली बार कितने में Media Rights बिके?

जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि "इस ई-नीलामी के साथ ब्रांड IPL एक नई ऊंचाई को छू रहा है जिसके परिणामस्वरूप 48,390 करोड़ रुपये (टीवी + डिजिटल) का मूल्य प्राप्त हुआ है. IPL अब प्रति मैच मूल्य के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे अधिक महंगा गेम लीग है"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह मीडिया राइट्स के लिए पिछले 5 साल के लिए प्राप्त राशि का लगभग तीन गुना है क्योंकि स्टार ने ग्लोबल राइट्स (टीवी और डिजिटल) जीतने के लिए सितंबर 2017 में 16,347.50 रुपये का भुगतान किया था.

उससे पहले 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 8200 करोड़ रुपये की बोली के साथ 10 साल की अवधि के लिए आईपीएल मीडिया अधिकार जीते थे. तीन साल की अवधि के लिए आईपीएल के ग्लोबल डिजिटल राइट्स 2015 में नोवी डिजिटल को 302.2 करोड़ में प्रदान किए गए थे.

मालूम हो कि इस साल टूर्नामेंट को आठ टीमों से बढ़ाकर दस टीमों तक कर दिया गया था, जिसमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को 2022 सीजन से शामिल किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jun 2022,07:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT