Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Playoffs 2024 Schedule: प्लेऑफ मुकाबले कब, कहां खेले जाएंगे? चेक करें पूरी डिटेल

IPL Playoffs 2024 Schedule: प्लेऑफ मुकाबले कब, कहां खेले जाएंगे? चेक करें पूरी डिटेल

IPL Playoffs 2024 Schedule: आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह हासिल करने में सफल रही. अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे, ऐसे में जानते हैं पूरा शेड्यूल.

अंशुल जैन
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2024 KKR&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

IPL 2024 KKR  

(फोटो: X)

advertisement

IPL 2024 Playoff Playing Schedule: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. IPL के 70 मैच में के बाद केकेआर (KKR) की टीम प्रथम स्थान पर रही. केकेआर ने 14 मैच में 9 मैच जीतकर पहले नंबर पर अपनी जगह बना पाने में सफलता हासिल की है. वहीं, दूसरे नंबर पर क्वालीफाई करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम रही है. हैदराबाद ने 14 में 8 में जीत दर्ज की. इसके बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम रही. राजस्थान ने 14 में से 8 मैचों में जीत हासिल की.

रन रेट में हैदराबाद से पिछड़ने के कारण राजस्थान को तीसरे नंबर पर रहना पड़ा है. इसके बाद चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रही. आरसीबी (RCB) ने आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को हराया था. आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह हासिल करने में सफल रही. अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे, ऐसे में जानते हैं पूरा शेड्यूल.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IPL Playoff Schedule 2024: आईपीएल प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

  • आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफायर-1 का मुकाबला केकेआर और हैदराबाद की टीम के बीच 21 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह मैच भारत के समय के अनुसार शाम को 7.30 PM से शुरू होगा. इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबले अगले दिन खेले जाएंगे.

  • एमिलिनेटर मैच 22 मई को राजस्थान और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद में भारत के समय के अनुसार शाम को 7.30 PM से खेला जाएगा.

  • वहीं, क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 मैच हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच को जीतने वाली टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच 24 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. मैच भारत के समय के अनुसार शाम 7.30 PM से खेला जाना है.

  • इसके बाद फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 का फाइनल क्वालीफायर-1 के विजेता टीम और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के साथ खेला जाएगा. फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. मैच शाम को 7.30 PM से शुरू होगा.

IPL Playoff Live Streaming: आईपीएल प्लेऑफ मुकाबले लाइव टेलीकास्ट और ऑन लाइन स्ट्रीमिंग कहां होगी

आईपीएल प्लेऑफ्स के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑन लाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT