Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T-20 वर्ल्ड कप: IPL में खराब फॉर्म के चलते कट सकता है इन खिलाड़ियों का पत्ता

T-20 वर्ल्ड कप: IPL में खराब फॉर्म के चलते कट सकता है इन खिलाड़ियों का पत्ता

BCCI और सेलेक्टर्स के पास फैसला लेने के लिए अभी लगभग 2 हफ्ते का समय बाकी है

धनंजय कुमार
IPL 2024
Published:
BCCI प्रतीकात्मक फोटो
i
BCCI प्रतीकात्मक फोटो
(फोटोः PTI)

advertisement

17 अक्टूबर से UAE और ओमान में शुरू होने जा रहे हैं T-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के लिए भारतीय टीम ने 8 सितंबर को टीम का ऐलान कर दिया था और तीन एक्स्ट्रा खिलाड़ी स्कॉड में शामिल किए थे.

लेकिन खबरों के अनुसार कई अहम खिलाड़ियों ने BCCI की टेंशन बढ़ा दी है. वर्ल्ड कप टीम में शामिल कई खिलाड़ी UAE में चल रहे आईपीएल (IPL) में बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई और सेलेक्टर्स इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने पर फैसला ले सकते हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के नियम के मुताबिक 10 अक्टूबर तक सभी देश टीम में बदलाव कर सकते हैं.

यानी BCCI और सेलेक्टर्स के पास फैसला लेने के लिए अभी लगभग 2 हफ्ते का समय बाकी है. T-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से UAE में ही होगा. आइए देखते हैं किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

भुवनेश्वर कुमार

जिन खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स की गाज गिरने की आशंका है उनमें 1 नाम गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का है. भुवनेश्वर कुमार आमतौर पर भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज माने जाते हैं लेकिन आईपीएल में उनका फॉर्म देखकर ऐसा लगता है कि उनकी गेंदें खेलने में किसी बल्लेबाज को कोई दिक्कत नहीं हो रही.

इस सीजन भुवनेश्वर ने अपने 8 मैचों में हैदराबाद के लिए सिर्फ 5 विकेट झटके हैं और उनकी इकनॉमी 8.53 की रही है. भुवनेश्वर इस सीजन किसी भी मैच में एक से ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर सके.

ऐसे में उन्हें बाहर करके शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में लिया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर फिलहाल एक्स्ट्रा खिलाड़ी के तौर पर रखे गए हैं और उनका फॉर्म भी शानदार है.

ईशान किशन

ईशान किशन T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए गए हैं. ईशान किशन को शिखर धवन के ऊपर तरजीह दी गई थी लेकिन ईशान का फॉर्म इस सीजन IPL में बेहद खराब रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने अपने आठ मैचों में 13.37 के एवरेज से सिर्फ 107 रन बनाए हैं. 8 मैचों में उनके नाम सिर्फ आठ बाउंड्री हैं.

दूसरी तरफ शिखर धवन इस सीजन लीडिंग रन स्कोरर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और बेहतरीन फॉर्म में भी. ऐसे में सेलेक्टर्स एक बार फिर से शिखर धवन के नाम पर विचार कर सकते हैं.

हार्दिक पांड्या

जिस नाम ने सबसे ज्यादा बीसीसीआई की टेंशन बढ़ा रखी है वो है हार्दिक पांड्या का. भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीजन आईपीएल में प्रदर्शन बेहद निचले दर्जे का रहा है.

हार्दिक ने इस सीजन अपने 8 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं. उनका औसत 7.85 का है और स्ट्राइक रेट सिर्फ 110. हार्दिक पांड्या अनफिट भी चल रहे हैं, ऐसे में वो भारतीय टीम में रहकर कितना योगदान दे पाएंगे ये सोचने वाली बात होगी.

हार्दिक की जगह श्रेयस अय्यर को मुख्य टीम में भेजा जा सकता है. अभी श्रेयस अय्यर स्टैंड बाय पर रखे गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT