advertisement
17 अक्टूबर से UAE और ओमान में शुरू होने जा रहे हैं T-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के लिए भारतीय टीम ने 8 सितंबर को टीम का ऐलान कर दिया था और तीन एक्स्ट्रा खिलाड़ी स्कॉड में शामिल किए थे.
लेकिन खबरों के अनुसार कई अहम खिलाड़ियों ने BCCI की टेंशन बढ़ा दी है. वर्ल्ड कप टीम में शामिल कई खिलाड़ी UAE में चल रहे आईपीएल (IPL) में बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई और सेलेक्टर्स इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने पर फैसला ले सकते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के नियम के मुताबिक 10 अक्टूबर तक सभी देश टीम में बदलाव कर सकते हैं.
जिन खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स की गाज गिरने की आशंका है उनमें 1 नाम गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का है. भुवनेश्वर कुमार आमतौर पर भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज माने जाते हैं लेकिन आईपीएल में उनका फॉर्म देखकर ऐसा लगता है कि उनकी गेंदें खेलने में किसी बल्लेबाज को कोई दिक्कत नहीं हो रही.
ऐसे में उन्हें बाहर करके शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में लिया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर फिलहाल एक्स्ट्रा खिलाड़ी के तौर पर रखे गए हैं और उनका फॉर्म भी शानदार है.
ईशान किशन T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए गए हैं. ईशान किशन को शिखर धवन के ऊपर तरजीह दी गई थी लेकिन ईशान का फॉर्म इस सीजन IPL में बेहद खराब रहा.
दूसरी तरफ शिखर धवन इस सीजन लीडिंग रन स्कोरर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और बेहतरीन फॉर्म में भी. ऐसे में सेलेक्टर्स एक बार फिर से शिखर धवन के नाम पर विचार कर सकते हैं.
जिस नाम ने सबसे ज्यादा बीसीसीआई की टेंशन बढ़ा रखी है वो है हार्दिक पांड्या का. भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीजन आईपीएल में प्रदर्शन बेहद निचले दर्जे का रहा है.
हार्दिक की जगह श्रेयस अय्यर को मुख्य टीम में भेजा जा सकता है. अभी श्रेयस अय्यर स्टैंड बाय पर रखे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)