Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jos Buttler को उड़ना आता है? शिखर धवन का कैच लपक मिड-ऑफ पर दिखाई 'जादूगरी'

Jos Buttler को उड़ना आता है? शिखर धवन का कैच लपक मिड-ऑफ पर दिखाई 'जादूगरी'

PBKS vs RR: Jos Buttler एक हाथ से कैच लेकर बने कैच ऑफ द सीजन के दावेदार

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>Jos Buttler को उड़ना आता है? शिखर धवन का कैच लपक मिड-ऑफ पर दिखाई 'जादूगरी'</p></div>
i

Jos Buttler को उड़ना आता है? शिखर धवन का कैच लपक मिड-ऑफ पर दिखाई 'जादूगरी'

(फोटो- आईपीएल/ ट्विटर)

advertisement

जोस बटलर (Jos Buttler one-handed catch) ने जैसे शानदार कैच लेने को अपनी आदत बना ली है. पिछले महीने मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेनियल सैम्स को आउट करने के लिए शानदार कैच कर पहले ही कैच ऑफ द सीजन के दावेदार बन चुके जोस बटलर ने अबकी बार पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2022 के मैच 52 में अपनी 'जादूगरी' दिखाई है. इस बार निशाने पर थे शिखर धवन.

मिड-ऑफ पर तैनात जोस बटलर के छलांग की टाइमिंग पूरी तरह से सटीक थी और लॉन्ग-ऑफ बाउंड्री की ओर तेजी से जा रही गेंद जोस बटलर के सुरक्षित हाथों में आकर थम गयी. मैच के छठे ओवर में शिखर धवन आगे बढ़कर आर अश्विन की गेंद को सीमा पार भेजने की फिराक में थे.

हालांकि अपनी तरफ से धवन ने ज्यादा गलत कुछ नहीं किया था लेकिन जोस बटलर के स्टनर के साथ अपनी विकेट गवां बैठे. यह राजस्थान रॉयल्स के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता थी क्योंकि शिखर धवन ने टीम को एक सधी शुरुआत दे दी थी.

इस सीजन बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए मैदान पर एक लाइववायर साबित हुए हैं. इंग्लैंड का यह बल्लेबाज आईपीएल 2022 में अपने शानदार फॉर्म में है, ऑरेंज कैप की दौड़ में वह 11 मैचों में 588 रन बनाकर सबसे आगे हैं, जिसमें अब तक 3 शतक शामिल हैं. जोस बटलर ने आज के मैच में 16 गेंद में 30 रन की पारी खेली है. उन्हें रबाडा ने पवेलियन भेजा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि बटलर के इस शानदार कैच के बावजूद जॉनी बेयरस्टो (56) की शानदार पारी की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 190 रनों का लक्ष्य दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT