advertisement
अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल-13 वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, अली चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. अली को इंग्लैंड के हैरी गर्ने के स्थान पर कोलकाता की टीम में शामिल किया गया था. हैरी भी कंधे की चोट कारण आईपीएल से बाहर हुए थे.
आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि-
अली हालांकि अभी तक खेले गए चार मैचों में कोलकाता के मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं बना सके थे.अली ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में शानदार प्रदर्शन किया था और इसी कारण उन्हें आईपीएल में कोलकाता ने अपने साथ जोड़ा था.
मुस्तफिजुर को मिल सकता है मौका
केकेआर ने हालांकि अबतक अली खान के बदले किस खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला किया है इसका ऐलान अभी नहीं किया है. लेकिन संभावना है कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान केकेआर से जुड़े सकते हैं क्योंकि बांग्लादेश के श्रीलंका दौरे की वजह से पहले बीसीबी (Bangladesh Cricket Board) ने उन्हें एनओसी देने से इनकार कर दिया था. ऐसे में उस दौरे के रद्द हो जाने के बाद मुस्तफिजुर के केकेआर से जुड़ने का रास्ता साफ है और संभावना है कि वो टीम से जुड़ जाएं.
केकेआर का अब तक आईपीएल 2020 में प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. अबतक खेले गए चार मैचों में से उसे 2 में जीत और 2 में हार मिली है. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 रन के अंतक से हार का सामना करना पड़ा था. 7 अक्टूबर यानी आज केकेआर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)