advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अब तक आईपीएल 2023 (IPL 2023) एक उतार-चढ़ाव वाला सीजन रहा है. केकेआर अभी भी खुद को प्लेऑफ की दौड़ में देख रही है, लेकिन, आगे का रास्ता अब काफी मुश्किल है.
इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका रहा जिसके चलते टीम के प्रजर्शन को भी नुकसान पहुंचा, लेकिन स्पिनर सुयश शर्मा केकेआक की कहानी से थोड़ी अलग है. वे इस सीजन कोलकाता के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव रहे हैं.
कई दिग्गज क्रिकेटर सुयश शर्मा की गेंदबाजी की तारीफ कर चुके हैं. सुयश शर्मा ने खुद के चयन की कहानी साझा करते हुए कहा कि अंडर-19 में सेलेक्शन न होने पर गुस्से में उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था.
सुयश ने आईपीएल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "पिछले साल मैंने अंडर-19 के लिए ट्रायल दिया और अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मेरा चयन नहीं हुआ. रात के 12:30 बजे से 1 बजे के बीच उन्होंने खिलाड़ियों की लिस्ट निकाली लेकिन मैं सो रहा था. मैं करीब 3 बजे उठा और दो घंटे तक रोते रहा." उन्होंने आगे कहा,
उसके बाद मैंने सोच लिया था कि मैं अपनी स्किल को और बेहतर करूंगा कि वह मुझे घर से लेकर जाएंगे. मेरे बाल भी बड़े हो रहे थे और मैचों में भी अच्छा कर रहा था. इसलिए मैंने बड़े बाल रखने शुरू कर दिए.”
सुयश शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. सुयश को फ्रेंचाइजी ने उनकेबेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन 9 मैचों में 28.00 की औसत से अब तक 10 विकेट लिए हैं.
सुयश ने कहा, "मुझे (आईपीएल) ट्रायल के दौरान काफी सराहा गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि इससे मेरा चयन होने वाला है या नहीं. नीलामी के दौरान, मैं सिर्फ 25 दिन के ट्रायल से लौट रहा था. जैसे ही मैंने रिक्शा के बाहर कदम रखा, मुझे कई सारे कॉल आये, तब मुझे एहसास हुआ कि शायद मेरा चयन हो गया है. जब मेरा चयन हुआ मेरे पिता हवाई अड्डे पर थे और रो रहे थे. मैं उस भावना को बयां नहीं कर सकता. मुझे सेलेक्शन की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)