advertisement
केएल राहुल (KL Rahul) ने 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में डेब्यू किया, उन्होंने 95 मेंचों में भाग लिया और 47.4 के लगातार औसत के साथ अब तक 3273 रन बनाए हैं. इस स्टोरी में पढ़िए उनके आईपीएल करियर की 5 बेस्ट पारियां.
आईपीएल के पिछले दो सीजन से केएल राहुल चमके हैं और क्रिकेट की पिच पर खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा रहे हैं. वो एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. उन्हें हाल ही में सीमित ओवरों के फॉर्मेट में इंडियन नेशनल टीम के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था. वह बल्ले से अपना जादू दिखा रहे हैं और समय ही उनकी परफॉरमेंस बेहतर होती गई है.
अपनी मेहनत से राहुल ने बहुत जल्द ही क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना ली, वो इन दिनों अंतरराष्ट्रीय सर्किट में सर्वश्रेष्ठ उभरते बल्लेबाजों में से एक है.
यूं तो उन्होंने आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन यहां सभी का जिक्र करना मुश्किल है, इसलिए आज हम नजर डालेंगे उनकी पांच बेस्ट पारियों पर.
केएल राहुल ने साल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया था. पंजाब को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था और केएल ने 69 गेंदों में 191.30 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 132 रन बनाए और पंजाब ने स्कोरबोर्ड पर 206/3 का लक्ष्य सामने रखा.
बाद में, जब आरसीबी के बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए आए, तो वो लक्ष्य तक पहुंचने में नाकामयाब रहें और 109 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई और अंत में, पंजाब के सर जीत का सहरा बंधा. 97 रनों के भारी अंतर से पंजाब ने जीत अपने नाम कर ली.
केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग के 12 वें सीजन में रॉकस्टार्स की टीम "मुंबई इंडियंस" के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बेहतरीन पारी खेली. लेकिन, मुंबई ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
पंजाब ने हले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 197/4 का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था, लेकिन उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजी के प्रदर्शन की बराबरी नहीं कर सकी और वो मैच में 3 विकेट से असफल रहे.
राजस्थान के खिलाफ मुकाबला KXIP के लिए निराशा भरा दिन रहा. वे राजस्थान के दिये गए 159 रनों का पीछा करने में बुरी तरह फेल रहे. केएल राहुल को छोड़कर, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 70 गेंदो में 95 रन की अपनी तीसरी बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के भी उन्होनें जड़े फिर भी कहते है न कि क्रिकेट टीम का खेल है, यहां सब साथ हारते हैं और सब साथ जीतते हैं, जहां उस मैच में राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
क्रिस गेल 1(1), के नायर 3(5), और एम तिवारी 7(8) पर रहे, और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें सफलतापूर्वक 143/7 पर रोक दिया.
केएल राहुल की चौथी पारी, जो सूची में नंबर 5 पर है, आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड और क्रुनाल पांड्या की मदद से 20 ओवरों में 186/8 का स्कोर बनाया.
बाद में, पीबीकेएस ने पावरप्ले में बहुत अच्छी शुरुआत की क्योंकि लीडर राहुल अपना जादू चला रहे थे और 60 गेंदों में 94 रनों के साथ 156.67 की स्ट्राइक रेट के साथ आगे चल रहे थे. लेकिन, बाकी बल्लेबाज फिर से मैच में उनका साथ निभाने में पीछे रहे और KXIP केवल 3 रनों से MI से हार गई.
आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिले दूसरे लीग मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब की ओर से, जोस बटलर ने 51 (39) की ठोस पारी खेली और KXIP को 20 ओवर में 152/9 तक पहुँचाया.
लेकिन, जैसे ही केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की, लक्ष्य बहुत छोटा लगने लगा. उन्होंने करुण नायर के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए 54 गेंदो में 84 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के जड़ मैच का रोमांच बढ़ा दिया और अंत में इन दोनों ने पंजाब को 6 विकेट से जीत दिला दी और मैच को 8 गैंद पहले ही अपने नाम कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)