advertisement
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और भारत के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul Injury) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के बचे हुए मैचों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से खुद को बाहर कर लिया है. राहुल को 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. उन्हें अब सर्जरी की जरूरत है.
राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इसकी पुष्टी की. उनकी गैरमौजूदगी में अब क्रुणाल पांड्या लखनऊ फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभालेंगे. उन्होंने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिेएएललाफ भी कप्तानी की थी.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मेडिकल टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार और परामर्श के बाद, यह निष्कर्ष निकाला गया है कि मैं जल्द ही अपनी जांघ की सर्जरी करवाऊंगा. मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रीहैबिलिटेशन और रिकवरी पर होगा. यह एक कठिन कॉल है, लेकिन मुझे पता है कि पूरी रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए ये सही है." उन्होंने आगे लिखा,
उन्होंने इसके बाद लिखा, "पूरी तरह से निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा. मैं नीली जर्सी में वापस आने और अपने देश की मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा. यह हमेशा मेरा फोकस और प्राथमिकता रही है." यहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को टैग किया.
केएल राहुल ने फैंस, एलएसजी प्रबंधन और BCCI को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहा और जल्द से जल्द मैदान पर वापस आने की उम्मीद जताई.
राहुल के चोटिल होने से लखनऊ को बड़ा झटका लगा है. टीम फिलहाल 10 मैचों में 5 जीत, 4 हार और 1 NR के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब उनकी जगह किसी नए विकेटकीपर बल्लेबाज को स्कॉड में शामिल कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)