advertisement
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ IPL 2023 का 5वां मुकाबला कर्नाटक के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां, RCB ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. RCB की तरफ से विराट कोहली ने 84 रन बनाए और करण शर्मा ने 4 ओवर में 32 रन बनाकर 2 विकेट झटके.
रविवार, 2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में MI टॉस के साथ मैच हार गई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बना सकी. इसमें उसे अपने 7 विकेट गंवाने पड़े.
मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. कप्तान रोहित शर्मा 10 बॉल खेले और सिर्फ 1 रन ही बना सके. ईशान किशन ने 13 बॉल खेली और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर के साथ ही मिडिल ऑर्डर भी फ्लाप रहा. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके. वह 16 गेद खेलकर 15 रन बनाए और आउट होकर पवेलियन लौट गए.
मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली और MI की लड़खड़ाती हुई पारी संभाला और टीम को 171 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. वर्मा ने 9 चौक्के और 4 छक्कों की मदद से 46 गेदों पर 84 रन बनाए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट करण शर्मा ने लिए. शर्मा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके. सिराज, आकाश और हर्षल ने 1-1 विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)