advertisement
IPL 2023 का 54वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई की 6 विकेट से जीत हुई.
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढ़ेरा की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत मुंबई ने 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में आठवें से सीधा तीसरे नंबर पर आ गई है.
हालांकि, रोहित शर्मा के अलावा मुंबई के टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. ईशान किशन ने सिर्फ 21 गेंदों में 42 रन बनाए तो दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढ़ेरा ने बल्ले से कोई कसर नहीं छोड़ी.
बीच के ओवरों में दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करके मुंबई के लिए रन चेज को आसान बना दिया. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपने IPL करियर के 100 छक्के भी पूरे कर लिए. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मुंबई की शुरुआती सफलताएं भी मिल गईं, लेकिन फिर फैफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पांव ऐसे जमाए कि मुंबई के लिए मुश्किलें खड़ी होनी शुरू हो गईं.
विराट कोहली पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. बैंगलोर को 16 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा जब अनुज रावत सिर्फ 6 रन बनाकर लौट गए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस के बीच 120 रनों की साझेदारी हुई.
महिपाल लोमरोर आज कुछ खास नहीं कर पाए. उनके बल्ले से सिर्फ एक रन निकला. हालांकि दिनेश कार्तिक ने अंत में कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाए. उनके बल्ले से 18 गेंदों में 30 रन निकले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)