advertisement
Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में 3 मई को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 24 रनों से शिकस्त दी.
हालाँकि ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं की घोषणा आईपीएल सीजन के अंत में की जाती है, लेकिन प्रत्येक मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाला ऑरेंज और पर्पल कैप का हकदार होता है. प्रत्येक मैच के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप धारकों के नाम बदलते हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि आज हुए मैच के बाद पॉइंट टेबल में टॉप पर कौन हैं इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए रेस में कौन-कौन हैं.
IPL 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल इस लिंक से चेक करें.
रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके): 509 रन (10 मैच)
विराट कोहली (आरसीबी): 500 रन (10 मैच)
साईं सुदर्शन (जीटी): 418 रन (10 मैच)
रियान पराग (आरआर): 409 रन (10 मैच)
के एल राहुल (LSG): 406 रन (10 मैच)
जसप्रीत बुमराह (MI): 17 विकेट (11 मैच)
टी नटराजन (SRH): 15 विकेट (8 मैच)
मुस्तफिजुर रहमान (सीएसके): 14 विकेट (9 मैच)
हरशल पटेल (PBKS): 14 विकेट (10 मैच)
सुनील नारायण (KKR): 13 विकेट (10 मैच)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)