advertisement
Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 17वां सीजन चल रहा हैं. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट से हराया.आखिरी ओवर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला.
आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं. हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.
हालाँकि ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं की घोषणा आईपीएल सीजन के अंत में की जाती है, लेकिन प्रत्येक मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाला ऑरेंज और पर्पल कैप का हकदार होता है. प्रत्येक मैच के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप धारकों के नाम बदलते हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि आज हुए मैच के बाद पॉइंट टेबल में टॉप पर कौन हैं इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए रेस में कौन-कौन हैं.
विराट कोहली (आरसीबी): 316 रन (5 मैच)
रियान पराग (आरआर): 264 रन (5 मैच)
शुबमन गिल (जीटी): 255 रन (6 मैच)
संजू सैमसन (RR): 246 रन (5 मैच)
साईं सुदर्शन (जीटी): 226 रन (6 मैच)
युजवेंद्र चहल (आरआर): 10 विकेट (5 मैच)
मुस्तफिजुर रहमान (सीएसके): 9 विकेट (4 मैच)
अर्शदीप सिंह (PBKS): 8 विकेट (5 मैच)
मोहित शर्मा (जीटी): 8 विकेट (6 मैच)
खलील अहमद (डीसी): 7 विकेट (5 मैच)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)