Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Orange Cap, Purple Cap IPL 2024: विराट कोहली और मुस्तफिजुर रहमान फिर टॉप पर

Orange Cap, Purple Cap IPL 2024: विराट कोहली और मुस्तफिजुर रहमान फिर टॉप पर

IPL 2024: ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं की घोषणा आईपीएल सीजन के अंत में की जाती है, लेकिन प्रत्येक मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाला ऑरेंज और पर्पल कैप का हकदार होता है.

अंशुल जैन
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>Orange Cap, Purple Cap Holders IPL</p></div>
i

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL

(फोटो-क्विंट)

advertisement

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 17वां सीजन चल रहा हैं. रविवार, 31 मार्च 2024 को दो आईपीएल मैच खेले गए. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच था जहां गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की, वहीं दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच था जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से मैच जीत लिया.

आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं. हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.

हालाँकि ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं की घोषणा आईपीएल सीजन के अंत में की जाती है, लेकिन प्रत्येक मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाला ऑरेंज और पर्पल कैप का हकदार होता है. प्रत्येक मैच के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप धारकों के नाम बदलते हैं. ऐसे में आपको बताते हैं ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए रेस में कौन-कौन हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Orange Cap Holder in IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाजों की लिस्ट

  • Virat Kohli (RCB): 181 runs (3 मैच)

  • Heinrich Klaasen (SRH): 167 runs (3 मैच)

  • Shikhar Dhawan (PBKS): 137 runs (3 मैच)

  • David Warner (DC): 130 runs (3 मैच)

  • Riyan Parag (RR): 127 runs (2 मैच)

Purple Cap Holder in IPL 2024: पर्पल कैप की रेस में गेंदबाजों की लिस्ट

Mustafizur Rahman (CSK): 7 wickets (3 मैच)

Mohit Sharma (GT): 6 wickets (3 मैच)

Khaleel Ahmed (DC): 5 wickets (3 मैच)

Harshit Rana (KKR): 5 wickets (2 मैच)

Matheesha Pathirana: 4 Wickets (2 मैच)

आईपीएल 2024 शेड्यूल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT