Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PKBS Vs SRH: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी पंजाब-तीसरी हार से बचना चाहेगी हैदराबाद

PKBS Vs SRH: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी पंजाब-तीसरी हार से बचना चाहेगी हैदराबाद

IPL-2023 के प्वाइंट टेबल पर पंजाब 5वें, जबकि हैदराबाद 10वें स्थान पर है.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>PKBS Vs SRH: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी पंजाब-तीसरी हार से बचना चाहेगी हैदराबाद</p></div>
i

PKBS Vs SRH: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी पंजाब-तीसरी हार से बचना चाहेगी हैदराबाद

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

IPL- 2023 सीजन का 14वां मैच रविवार शाम 7ः30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें आमने सामने होंगी. लगातार दो हार से परेशान सनराइजर्स हैदराबाद अपने घर में रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगा. इससे पहले हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स ने 72 रन से, जबकि लखनऊ सुपरजाएंट्स ने पांच विकेट से शिकस्त दी थी.

वहीं, कप्तान शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब किंग्स की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. पंजाब ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करके कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की थी.

प्वाइंट टेबल की बात करें तो पंजाब किंग्स 4 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है, जबकि शून्य अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद 10वें स्थान पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 20 मुकाबले हुए हैं. इनमें हैदराबाद ने 13 और पंजाब ने 7 मैच जीते हैं. हालांकि आज के मैच में पंजाब का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद:

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद/मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

पंजाब किंग्स:

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT