Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 21 | विराट कोहली से कप्तानी लेने की रेस में RCB के 3 खिलाड़ी सबसे आगे...

IPL 21 | विराट कोहली से कप्तानी लेने की रेस में RCB के 3 खिलाड़ी सबसे आगे...

विराट कोहली 7 साल से आरसीबी के कप्तान हैं लेकिन फ्रेंचाइजी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>ए बी डिविलियर्स</strong></p></div>
i

ए बी डिविलियर्स

IPL

advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऐलान कर चुके हैं कि यह सीजन उनके लिए आरसीबी की तरफ से बतौर कप्तान आखिरी सीजन होगा.

ऐसे में अब आरसीबी के खेमे में इस बात की हलचल है कि अगले साल कौन सा खिलाड़ी विराट कोहली की जगह कप्तानी संभालेगा?

RCB का कप्तान बनने की रेस में 3 नाम सबसे आगे चल रहे हैं आइए देखते हैं इनके कप्तान बनने की कितनी संभावना है....

1. ए बी डिविलियर्स

आरसीबी के लिए संभावित कप्तानों में जिन नामों की चर्चा है उनमें सबसे आगे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और 'मिस्टर 360' एबी डिविलियर्स हैं.

एबी डिविलियर्स बल्ले से जितने आक्रामक हैं दिमाग से उतने ही शांत और समझदार खिलाड़ी. अपनी कप्तानी में डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका को 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था.

डिविलियर्स ने आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी के लिए अपने 12 मैचों में लगभग 158 के शानदार स्ट्राइक रेट से 257 रन अर्जित किए हैं. इनकी उम्र 37 साल है. इसके अलावा विराट कोहली के साथ डिविलियर्स के रिश्ते काफी अच्छे माने जाते हैं.

2. ग्लेन मैक्सवेल

आरसीबी की कप्तानी में एक और नाम की बड़ी चर्चा है, वह है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल. मैक्सवेल अपने बल्ले से कितना आक्रामक खेल दिखा सकते हैं इसका नमूना उन्होंने कई बार आईपीएल में पेश किया है. मैक्सवेल बल्लेबाजी के अलावा अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं और स्पिन गेंदबाजी के रूप में भी वह टीम का एक मजबूत हिस्सा हैं.

मैक्सवेल का रिकॉर्ड भी आरसीबी के लिए शानदार है. कप्तानी के मामले में, वह बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करने का अनुभव रखते हैं.

बात करें इस आईपीएल सीजन में मैक्सवेल की बल्लेबाजी की तो वह एक गजब के फॉर्म में चल रहे हैं और टॉप 5 रन स्कोरर की लिस्ट में शामिल हैं. इसी सीजन वो 12 मैचों में 145 के शानदार स्ट्राइक रेट से 407 रन बना चुके हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देवदत्त पडिक्कल

कप्तानी की रेस में देवदत्त पडिक्कल और यजुवेंद्र चहल भी शामिल हैं. हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास कप्तानी का कोई बड़ा अनुभव नहीं है लेकिन अपने बल्ले और गेंद से लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर यह दोनों खिलाड़ी चर्चा में हैं.

बात करें पडिक्कल के इस सीजन परफॉर्मेंस की तो उन्होंने आरसीबी के लिए 11 मैचों में 135 के स्ट्राइक रेट से शानदार 349 रन बनाए हैं.

आपको बता दें कि विराट कोहली 7 साल से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में जो भी नया कप्तान बनेगा उसके सामने आरसीबी को पहला खिताब दिलाने की चुनौती भी होगी.

इससे पहले विराट कोहली ने 19 सितंबर को आईपीएल-21 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी, हालांकि बतौर खिलाड़ी वह आरसीबी के साथ खेलते रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT