advertisement
IPL के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 21 रनों से हरा दिया. KKR के 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट कोहली की टीम RCB सिर्फ 179 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गयी. बैंगलोर की तरफ से कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 54 रन की पारी खेली.
पहले बैटिंग करने उतरी KKR की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये. कोलकाता की तरफ से ओपनर जेसन रॉय ने 56 और कप्तान नितीश राणा ने 48 रन की पारी खेली, जबकि वेंकटेश अय्यर 31 और विकेटकीपर एन जगदीसन ने भी 27 रन की पारी खेली. अंत में विएसे ने 3 गेंद में 12 रन की तेज पारी खेली.
बैंगलोर की तरफ से विजयकुमार वैशाक और हसरंगा को दो-दो सफलता मिली. वहीं, मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली. इन तीनों के अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया.
201 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत खराब रही. फाफ डु प्लेसिस 17 रन के स्कोर पर आउट हो गये. इसके बाद आये शाहबाज अहमद (2 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (5 रन) भी सस्ते में निपट गये. हालांकि, महिपाल लोमरोर ने 34 रन की पारी खेली लेकिन वो भी इसे बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाये.
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वरुण चक्रवर्ती को सबसे अधिक तीन विकेट मिले, जबकि सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल को दो-दो सफलता मिली.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) : विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): नितीश राणा (कप्तान), एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)