Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मुंबई पर शानदार जीत, हर्षल पटेल की हैट्रिक

RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मुंबई पर शानदार जीत, हर्षल पटेल की हैट्रिक

IPL 2021: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस बीच मुकाबला

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुंबई इंडियंस के साथ मुकाबला</p></div>
i

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुंबई इंडियंस के साथ मुकाबला

(फोटो: ट्विटर/IPL)

advertisement

दुबई में खेले जा रहे हैं आईपीएल 21(IPL 21) के 39 में मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने मुंबई इंडियन ( RCB vs MI) को करारी हार का सामना करना पड़ा.

166 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई की पारी सिर्फ111 रनों पर सिमट गई. मुंबई के लिए हर्षल पटेल घातक साबित हुए जिन्होंने हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और राहुल चहर को लगातार तीन गेंदों पर पवेलियन भेजकर अपना हैट्रिक पूरा किया.

इस जीत के साथ RCB के 12 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मजबूत हो गई है, जबकि इस हार के बाद मुंबई की टीम के लिए प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो गई.

मुंबई इंडियंस की पारी

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत सधी हुई रही. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर 57 रन की साझेदारी की. इसके बाद क्विंटन चहल की एक गेंद पर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे.

79 के स्कोर पर रोहित शर्मा भी 43 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के आउट होते ही विकटों की झड़ी लग गई और मुम्बई की पारी लड़खड़ाने लगी. ईशान किशन(9) कुणाल पंड्या (5) और सूर्यकुमार यादव (8) जल्दी ही पवेलियन लौट गए.

97 के स्कोर तक मुंबई की आधी टीम आउट हो चुकी थी. इसके बाद हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड ने मुंबई की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन हार्दिक भी टीम के स्कोर में सिर्फ 3 रन ही जोड़ सके और अगली ही गेंद पर कायरन पोलार्ड भी बोल्ड हो गए. हर्षल पटेल ने अगली गेंद पर राहुल चहर को भी पवेलियन भेजकर अपना हैट्रिक पूरा किया. जल्द ही बुमराह और एडम मिलने भी आउट हो गए और पूरी टीम सिर्फ 111 रनों पर सिमट गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RCB की पारी 

इससे पहले, आरसीबी शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल बिना खाता खोले आउट हो गए. पड्डिकल को बुमराह ने विकेट कीपर क्वींटन डीकॉक के हाथो कैच करा कर आउट किया.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर श्रीकर भरत ने कप्तान कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार 43 गेंदो में 68 रन का साझेदारी की. इस साझेदारी को राहुल चहर ने भरत को आउट कर तोड़ा. भरत ने 24 गेंदो में दो चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए.

भरत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने आते ही अपना इरादा साफ कर दिया और बड़े शॉट्स लगाने लगे. कप्तान कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए मैक्सवेल ने 43 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी की.

कोहली को एडम मिलने ने आउट कर इस बढ़ते साझेदारी को तोड़ा. कोहली ने 42 गेंदो में तीन चौकों और तीन छक्को की मदद से 51 रन की पारी खेली. कोहली ने आईपीएल का 42वां अर्धशतक भी लगाया.

कोहली के आउट होने के बाद मैक्सवेल का साथ देने एबी डिविलियर्स मैदान पर आए दोनो खिलाड़ियों के बीच 35 रनों की साझेदारी हुइ.

मैक्सवेल को बुमराह ने आउट कर इस बढ़ती साझेदारी पर रोक लगा दी. मैक्सवेल ने अर्धसतकीय पारी खेली और 37 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए.

एक समय लग रहा था कि आरसीबी एक बड़ी स्कोर की ओर से बढ़ रही है, पर बुमराह ने पहले मैक्सवेल और फिर डिविलियर्स (11) को आउट कर मुंबई की वापसी करा दी.

इसके बाद शहबाज अहमद (1) रन बनाए, जबकि डेनियल क्रिस्टियन एक और काइल जेमीसन दो रन बनाकर नाबाद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Sep 2021,11:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT