Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RR vs KXIP :मयंक अग्रवाल की सुपर सेंचुरी,राजस्थान को 224 का टारगेट

RR vs KXIP :मयंक अग्रवाल की सुपर सेंचुरी,राजस्थान को 224 का टारगेट

मयंक अग्रवाल- के एल राहुल की सलामी जोड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
RR vs KXIP : मयंक-राहुल की ‘सुनामी’, पंजाब ने ठोके 210 रन
i
RR vs KXIP : मयंक-राहुल की ‘सुनामी’, पंजाब ने ठोके 210 रन
(फोटो: IANS)

advertisement

मयंक अग्रवाल (106) और कप्तान लोकेश राहुल (69) की पहले विकेट के लिए की गई 183 रनों की साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बना आईपीएल-13 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया. मयंक का यह आईपीएल में पहला शतक और सर्वोच्च स्कोर भी है. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन था जो उन्होंने इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाए थे.

राहुल का दमदार फॉर्म बरकरार

वहीं कप्तान राहुल ने पिछले मैच में शतक जमाया था और उन्होंने आज अपनी पारी वहीं से शुरू की जहां से उन्होंने पिछले मैच में छोड़ी थी. और उनसे दो कदम आगे रहे मयंक निकले. जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया कोई भी उन्हें परेशान नहीं कर पाया. इन दोनों ने टीम को मिलकर तेज और शुरुआत देते हुए 10 ओवरों में टीम को 110 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

यह साझेदारी टॉम कुरैन ने तोड़ी. उन्होंने मयंक को संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. मयंक और राहुल की साझेदारी आईपीएल में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी और पंजाब के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. मयंक ने महज 50 गेंदें खेली और आठ चौकों के साथ सात छक्के लगाए.

RR vs KXIP : पंजाब का तीसरा मुकाबला, राजस्थान का दूसरा

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब का यह तीसरा मुकाबला है. पंजाब ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी थी जबकि पहले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब की टीम अंकतालिका में दो मैचों में दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

वहीं, पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की थी और उसकी कोशिश लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की होगी.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अब तक 10 मैच जीते हैं जबकि नौ में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

टीम में क्या बदलाव हैं?

राजस्थान ने इस मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में दो बदलाव किया है. टीम ने यशस्वी जयसवाल और डेविड मिलर को बाहर बिठाकर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और अंकित राजपूत को अंतिम एकादश में शामिल किया है. वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Sep 2020,09:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT