Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RR vs RCB, IPL 2024: राजस्थान या बेंगलुरु, एलिमिनेटर मैच में किसका पलड़ा भारी?

RR vs RCB, IPL 2024: राजस्थान या बेंगलुरु, एलिमिनेटर मैच में किसका पलड़ा भारी?

IPL 2024 के प्लेऑफ के एलिमिनेटर में 22 मई को राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>RR vs RCB, IPL 2024</p></div><div class="paragraphs"></div>
i

RR vs RCB, IPL 2024

फोटो- क्विंट हिन्दी

advertisement

IPL 2024 के प्लेऑफ के एलिमिनेटर में बुधवार, 22 मई को राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. 

IPL प्लेऑफ में एलिमिनेटर ग्रुप मुकाबलों के बाद प्वाइंट टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है. एलिमिनेटर में जीत के साथ टीम क्वालीफायर 2 में आगे बढ़ सकती है, जहां फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से होगा.

राजस्थान 17 अंकों और +0.273 नेट रन रेट के साथ स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर है. अपने 14 ग्रुप मैचों में से राजस्थान ने 8 जीते, जबकि आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2024 में 7 मैच जीते और 7 गंवाए. टीम 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर रही, इतने ही अंक चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी थे, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण बेंगलुरु ने बाजी मार ली.

आमने-सामने की लड़ाई में बेंगलुरु का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 15 मैच बेंगलुरु ने और 13 राजस्थान ने जीते हैं. 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका. प्लेऑफ में, राजस्थान और बेंगलुरु दो बार भिड़े हैं और दोनों ने एक-एक मैच जीता.

RR vs RCB: संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT