Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PBKS Vs SRH IPL 2022: 0, W, 0, W, W, W... आखिरी ओवर में उमरान मलिक का तूफान

PBKS Vs SRH IPL 2022: 0, W, 0, W, W, W... आखिरी ओवर में उमरान मलिक का तूफान

Umran Malik ने एक ओवर में 3 विकेट निकाले और एक रन आउट भी किया.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>PBKS Vs SRH IPL 2022: 0, W, 0, W, W, W... आखिरी ओवर में <strong>Umran Malik</strong> का तूफान</p></div>
i

PBKS Vs SRH IPL 2022: 0, W, 0, W, W, W... आखिरी ओवर में Umran Malik का तूफान

(फोटो- आईपीएल)

advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में अपनी कहर बरपाती गेंदों से तहलका मचा दिया. अपने इस मेडन ओवर में मलिक (Umran Malik) ने 3 विकेट निकाले और एक रन आउट भी किया. IPL में किसी पारी के आखिरी ओवर में 4 विकेट गिरने का रिकॉर्ड पहली बार बना है.

उमरान मलिक (4/28) और भुवनेश्वर कुमार (3/22) की घातक गेंदबाजी के कारण यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 28वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने पंजाब किंग्स को 20 ओवरों में 151 रनों पर समेट दिया. टीम की ओर से लिविंगस्टोन (60) ने अर्धशतक लगाते हुए शाहरुख के साथ 49 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी की. हैदराबाद की ओर से उमरान ने चार विकेट लिए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट झटके, जबकि मार्को जेनसेन और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही, उन्होंने 6.2 ओवरों में ही 48 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. इस दौरान, कप्तान शिखर धवन (8), प्रभसिमरन सिंह (14) और जॉनी बेयरस्टो (12) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया. लेकिन जितेश (11) उमरान की गेंद पर आउट हो गए.

छठे नंबर पर आए शाहरुख ने लिविंगस्टोन का साथ दिया. दोनों ने मिलकर चौके और छक्कों की बरसात कर दी, जिससे 13 ओवरों के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 100 के पार पहुंच गया. लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन भुवनेश्वर की गेंद पर शाहरुख (26) कप्तान विलियम्सन को कैच थमा बैठे, जिससे उनके और लिविंगस्टोन के बीच 49 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

16.1 ओवरों के बाद पंजाब ने पांच विकेट खोकर 132 रन बनाए। सातवें नंबर पर आए ओडियन स्मिथ ने लिविंगस्टोन के साथ धुआंधार बल्लेबाजी की. लेकिन 19वां ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर की गेंद पर लिविंगस्टोन पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 33 गेंदों में 60 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

20वां ओवर डालने आए उमरान ने बिना रन दिए तीन विकेट लिए, उन्होंने स्मिथ (13), राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा को भी बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया. हैट्रिक गेंद पर अर्शदीप सिंह ने बल्ले से गेंद को खेला, लेकिन रन आउट हो गए, जिससे पंजाब टीम 20 ओवरों में 151 रनों पर ढेर हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मलिक ने अपनी गति से पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्तमान में हैदराबाद के तेज गेंदबाजी कोच हैं.

स्टेन ने कहा कि किसी को दौड़ते हुए और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा है. हम बहुत बार कोशिश करते हैं कि खिलाड़ी अपनी गति में बदलाव करें, यह करें और वह करें, लेकिन मुझे लगता है कि उमरान लगातार बेहतर हो रहे हैं.

स्टेन ने कहा कि उन्हें लगातार 150 किमी प्रति घंटे पर गेंदबाजी करते देखना न केवल मेरे लिए बल्कि घर या स्टेडियम में मैच देखने वाले सभी लोगों के लिए बेहद रोमांचक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Apr 2022,07:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT