Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानिए कौन है वो लड़की जिसे दिल दे बैठे दीपक चाहर

जानिए कौन है वो लड़की जिसे दिल दे बैठे दीपक चाहर

दीपक चहर ने अपनी गर्लफ्रेंड को लाईव मैच में एकदम फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पकड़ते हुए प्रपोज किया

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दीपक चाहर और उनकी गर्लफ्रैंड</p></div>
i

दीपक चाहर और उनकी गर्लफ्रैंड

IPL

advertisement

टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग के शानदार खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए लाइव मैच में अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को प्रपोज कर सुर्खियां बटोरी.

दीपक चहर ने अपनी गर्लफ्रेंड को एकदम फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पकड़ते हुए प्रपोज किया. इस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई और खास बात यह कि दीपक चाहर के प्रपोज को गर्लफ्रेंड ने तुरंत स्वीकार कर लिया.

ऐसे में दीपक चाहर के बारे में तो ज्यादातर खिलाड़ी जानते हैं, लेकिन सबके मन में सवाल यह है उनकी गर्लफ्रेंड कौन है?

कौन है दीपक चाहर की गर्लफ्रैंड ?

दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड का नाम जया भारद्वाज है. वह टीवी शो बिग बॉस में भाग ले चुके सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 जीता था.

जया भारद्वाज की बात करें तो वह दिल्ली के कॉर्पोरेट फर्म में नौकरी करती हैं. जया ने अपनी निजी जिंदगी को कभी सार्वजनिक नहीं होने दिया. यही कारण है कि लोग इनके बारे में कम जानते हैं. इनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है.

ऐसा माना जाता है कि जया और दीपक लंबे समय से साथ थे. जया चेन्नई सुपर किंग्स के बायो बबल का भी हिस्सा हैं और यूएई में चल रहे आईपीएल में दीपक के साथ हैं.

इस प्रपोज के बाद दीपक चाहर की बहन मालती चाहर और कजन राहुल चाहर जो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं उन्होंने दीपक को सोशल मीडिया पर बधाई दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं दीपक चाहर ?

दीपक चाहर भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं. घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए जबकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. दीपक चाहर अंतरराष्ट्रीय T20 में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर हैं.

जनवरी 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर छह विकेट हासिल करने के बाद आईसीसी ने इन्हें T20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Oct 2021,11:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT