Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022 के टॉप 10 फ्लॉप शो: विलिम्सन, रोहित, जड़ेजा, विराट कोहली, बुमराह...

IPL 2022 के टॉप 10 फ्लॉप शो: विलिम्सन, रोहित, जड़ेजा, विराट कोहली, बुमराह...

Rohit Sharma ने पहली बार एक IPL सीजन में एक भी पचासा नहीं लगाया है

अजय कुमार पटेल
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 के 5 बड़े नाम जिन्होंने फ्लॉप प्रदर्शन किया.&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

IPL 2022 के 5 बड़े नाम जिन्होंने फ्लॉप प्रदर्शन किया.  

फोटो : अल्टर्ड बाय अजय कुमार पटेल / क्विंट हिंदी

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के इस सीजन में बहुत कुछ ऐसा घटा है जिससे क्रिकेटप्रेमी आश्चर्यचकित हैं. जहां एक ओर पहली बार डेब्यू करनी वाली दोनों नई टीमों (Gujarat Titans, lucknow super giants) ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चौंकाया है. वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा बार IPL ट्रॉफी उठाने वाली दोनों ही टीमें (CSK, MI) पॉइंट्स टेबल पर बॉटम में रही हैं. दिग्गज टीमों की विफलता के पीछे की वजह उनके स्टार प्लेयर्स का विफल रहना है. आइए जानते हैं आईपीएल 2022 में नाम के अनुरूप प्रदर्शन न करने वाले प्लेयर्स के बारे में...

1.केन विलियमसन

SRH सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस सीजन के 13 मैचों में 19 के औसत और 93.5 के स्ट्राइक रेट से महज 216 रन ही बनाए हैं. बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल के किसी भी सीजन में यह न्यूनतम स्तर है, वहीं आईपीएल के तमाम सीजन में यह किसी भी ऐसे बल्लेबाज जिसने कम से कम 150 गेंदों का सामना किया हो, यह चौथा सबसे कम है. आईपीएल 2022 में विलियमसन का इंपैक्ट 38.64 रहा जो कि कम से कम 100 गेंदों का सामना करने वाले किसी भी विशेषज्ञ बल्लेबाज का सबसे खराब रहा है. प्रति गेंद उनका इंपैक्ट -0.167 का रहा, जो कि सर्वकालिक कम है. विलियमसन बतौर सलामी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.

2.कायरन पोलार्ड

MI मुंबई इंडियन्स के ऑलराउंडर प्लेयर कायरन पोलार्ड के लिए भी यह सीजन उतना अच्छा नहीं रहा, उनके प्रदर्शन से टीम का प्रदर्शन भी काफी हद तक प्रभावित रहा. विलियमसन के बाद दूसरा सबसे न्यूनतम इंपैक्ट (59.42) पोलार्ड का ही रहा है. आईपीएल में 3 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पोलार्ड के लिए यह सीजन बुरे सपने की तरह रहा. इस बार उनका एवरेज (14.40) सर्वकालिक निचले स्तर पर था. उन्होंने 11 मैचों में महज 144 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वाधिक रनों वाली पारी 25 रन की थी. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के लगाए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3.रवीन्द्र जड़ेजा

इस बार CSK चेन्नई सुपर किंग्स ने रवीन्द्र जड़ेजा को टीम की कमान सौंपी थी, लेकिन टीम कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा पायी. अंतत: एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में कप्तानी गई. जड़ेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर भी हो गए. लेकिन उन्होंने जितने मैच खेले उनमें कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए. इस बार सर रवीन्द्र जड़ेजा ने 10 मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 116 रन ही निकल पाए. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 10 मैचों में उन्होंने 248 रन लुटाकर 5 विकेट ही निकाले हैं.

4.रोहित शर्मा

आईपील के इतिहास में पहली बार मुंबई इंडियन्स ने इतना खराब प्रदर्शन किया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा बड़ी-बड़ी हिट के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उनका बल्ला खामोश रहा. आईपीएल करियर में 40 हाफ सेंचुरी लगाने वाले रो‘हिट’ शर्मा ने पहली बार एक IPL सीजन में एक भी पचासा नहीं लगाया है. इस साल 14 मैचों में उनका टोटल स्कोर 268 रन रहा है. जिसमें 48 रन सर्वाधिक रहे हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि आईपीएल में 5 हजार से ज्यादा (5879) रन बनाने वाले रोहित इस बार 300-400 के आंकड़े को भी पार नहीं पा पाएंगे.

5.मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स के कप्तान और ओपनर मयंक अग्रवाल के पिछले रिकॉर्ड्स को देखें तो उनके बल्ले से 2019 में 332, 2020 में 424 और 2021 में 441 रन निकले थे. लेकिन इस बार मयंक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. IPL 2022 में 13 मैचों में उनके बल्ले से महज 196 रन निकले हैं.

6.अजिंक्य रहाणे

KKR कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. रहाणे ने केकेआर के लिए 7 मैचों में 19 के औसत और 103.91 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. जबकि रहाणे ने अपने आईपीएल करियर के 158 मैचों में 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.

7.विराट कोहली

RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह सीजन कुछ खास नहीं रहा. पिछले 10 सालों में इस बार उनका औसत सबसे कम (22.73) रहा. 2015 से 2021 तक हर सीजन में 400 और 500 से ज्यादा का टोटल स्कोर करने वाले किंग कोहली ने इस बार 16 मैचों में 341 रन ही बनाए हैं. उनके बल्ले से सिर्फ 8 छक्के ही निकले हैं.

8.वरुण चक्रवर्ती

KKR कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री बॉलर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में 18 विकेट और 2020 में 17 विकेट चटकाईं थी. लेकिन इस बार 11 मैचों में चक्रवर्ती को महज 6 विकेट ही मिली है.

9. जॉनी बेयरस्टो

आक्रामक बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में पहचाने जाने वाले जॉनी बेयरस्टो का नाम देखकर ही पंजाब किंग्स ने इस बार उन पर दांव लगाया था. लेकिन नाम के अनुरुप बेयरस्टो काम नहीं कर पाए. इस सीजन में 11 मैचों के दौरान जॉनी बेयरस्टो ने 253 रन बनाए हैं. उनका औसत 23 का रहा है.

10. जसप्रीत बुमराह

पिछले दो सीजन में क्रमश: 27 और 27 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह इस बार मुंबई के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. उन्हाेंने महज 15 विकेट ही निकाले. इसी तरह मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने भी नाम के अनुरुप काम नहीं किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT