Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Agnipath Scheme: 15-24 साल के युवाओं की मुश्किल, बेरोजगारी दर 40% से ज्यादा

Agnipath Scheme: 15-24 साल के युवाओं की मुश्किल, बेरोजगारी दर 40% से ज्यादा

Unemployunement Rate: 15-19 साल के एज ग्रुप में साल 2022 में जनवरी-अप्रैल के बीच बेरोजगारी दर लगभग 55 फीसदी है- CMIE

प्रतीक वाघमारे
जॉब्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Agnipath Scheme: 15-24 साल के युवाओं की मुश्किल, बेरोजगारी दर 40% से ज्यादा</p></div>
i

Agnipath Scheme: 15-24 साल के युवाओं की मुश्किल, बेरोजगारी दर 40% से ज्यादा

फाइल फोटो

advertisement

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई शहरों में सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया. अग्निपथ योजना की सबसे बड़ी कमी यही बताई गई कि चार साल बाद 75 प्रतिशत को हटा दिया जाएगा. ना ही उन्हें पेंशन या स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा. वहीं 25 प्रतिशत को लंबे कार्यकाल और नियमित लाभ के लिए फिर से चुना जाएगा.

बिहार और उत्तर प्रदेश में आंदोलन शुरू हो गए. ये तेजी से उत्तर भारत के कई हिस्सों में फैल गए और फिर दक्षिणी क्षेत्रों में भी, खासकर तेलंगाना में. सरकार ने जल्द ही इस योजना में बदलाव भी किए लेकिन फिर भी आंदोलन जारी रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में रोजगार को लेकर आंकड़े क्या बताते हैं?

अग्निपथ के तहत 17.5 साल की उम्र से लेकर 23 साल की उम्र तक के लोगों को नौकरी दी जाएगी. आकड़ों के अनुसार 2017 में 15-19 साल की आयु वालों में से 7% को रोजगार मिला, 2019 में 4%.

सेंटर फॉर मॉनिट्रिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) के ताजा आकड़ों के मुताबिक 15-19 साल के एज ग्रुप में साल 2022 में जनवरी-अप्रैल के बीच बेरोजगारी दर लगभग 55 फीसदी है. 20-24 साल के एज ग्रुप के साल 2022 में जनवरी-अप्रैल के बीच बेरोजगारी दर 40 फीसदी से ज्यादा है.

अलग अलग एज ग्रुप में बेरोजगारी दर 

फोटो सोर्स- CMIE

15-19 साल के एज ग्रुप में कम से कम ही होते हैं जिन्हें नौकरी की तलाश होती है. हालांकि ऊपर दिए गए ग्राफ से पता चलता है कि जिन्हें नौकरी की जरूरत होती है उन्हें भी नौकरी नहीं मिल पाती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jun 2022,05:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT