advertisement
Indian Army Agnipath Recruitment 2022: 'अग्निपथ' स्कीम के तहत थलसेना ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार जुलाई से सेना की अलग-अलग इकाइ भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेंगी. आर्मी भर्ती के लिए उम्मीदवार जुलाई से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इंडियन आर्मी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि जुलाई, 2022 से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समेन (दसवीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समेन (आठवीं पास) के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उम्मीदवार योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं.
अधिसूचना जारी होने की तिथि- 20 जून 2022
ऑनलाइन पंजीकरण- जुलाई 2022 के बाद
लिखित परीक्षा- सूचित किया जाएगा
प्रशिक्षण- 30 दिसंबर 2022 से
अग्निपथ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 17 साल 6 महीने से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 साल के लिए आर्म्ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा. वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए 8वीं पास से लेकर 12वीं पास तक उम्मीदवार अग्निपथ भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आधिकारिक साइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार केवल एक श्रेणी में आवेदन कर सकता है. यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक श्रेणी के लिए पंजीकृत पाया जाता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
अग्निवीर को पहले साल- 30 हजार रुपये प्रतिमाह
अग्निवीर को दूसरे साल- 33 हजार रुपये प्रतिमाह
अग्निवीर को तीसरे साल- 36.5 हजार रुपये प्रतिमाह
अग्निवीर को चौथे साल- 40 हजार रुपये प्रतिमाह
इस सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा. जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं. लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही इन-हैंड आएंगे. बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होंगे. इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी. यही पैसा 4 साल की ट्रेंनिंग के समाप्त होने के बाद सेवा निधि के रूप में मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)