advertisement
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा की एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस भर्ती के जरिए एम्स पटना, भोपाल, रायपुर और जोधपुर में नर्सिंग ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2020 को होगा. जिन उम्मीदवारों ने नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. 200 अंकों के पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एम्स भोपाल के 600 नर्सिंग ऑफिसर, 600 एम्स जोधपुर नर्सिंग ऑफिसर, एम्स पटना के 500 नर्सिंग ऑफिसर पद और 300 एम्स रायपुर नर्सिंग ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा.
परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत, एससी और एसटी उम्मीदवारों के 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं. वहीं पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की और छूट मिलेगी. फिलहाल अभी तक नर्सिंग ऑफिसर के रिजल्ट की डेट का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि कुछ समय के बाद इसका रिजल्ट जारी हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)