अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स (AIIMS) पटना ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड 2) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी नर्सिंग स्टाफ वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि नर्सिंग ऑफिसर पदों की संख्या, योग्यता, फीस और क्या है आवेदन का तरीका.
बीएससी (ऑनर्स) पदों के लिए आवेदक के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग बीएससी की डिग्री होना अनिवार्य है.
बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से B.Sc. नर्सिंग और इंडियन नर्सिंग काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है.
AIIMS Recruitment 2020: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी.
एम्स पटना के नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन करने के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. इसके अलावा इस डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं. https://aiimspatna.org/public/nursingrec.php
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 9300 रुपए से 34,800 रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा, जिसका ग्रेड पे 4600 रुपए है.