advertisement
Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2022: इलाहाबाद हाई कोर्ट (AHC) उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट ने ग्रुप 'C' और 'D' के विभिन्न पदों भर्ती निकली है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in या www.allahabadhighcourt.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 3932 पदों को भरा जाएगा.
भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने का आखिरी दिन 13 नवंबर 2022 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, आवेदन करने से पहले नीचे दी गई भर्ती से जुड़ी डिटेल्स जरूर पढ़ लें.
स्टेनोग्राफर ग्रेड III (हिंदी)- 881 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड III (इंग्लिश)- 305 पद
जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप C)- 819 पद
पेड अप्रेंटिस (ग्रुप C)-202 पद
ड्राइवर-26 पद
ट्यूबवेल ऑपरेटर कम टेक्निशियन (ग्रुप D)
प्रोसेस सर्वर (ग्रुप D)
Orderly/चपरासी/कार्यालय चपरासी/Farrash (ग्रुप D)
चौकीदार / वाटरमैन / स्वीपर / माली / कुली / भिस्ती / लिफ्टमैन (ग्रुप D)
स्वीपर कम Farrash (ग्रुप D)
बता दें, ग्रुप D के 1699 पद भरें जाएंगे.
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 30 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 13 नवंबर 2022
आवेदन फीस भरने की तारीख- 14 नवंबर 2022
आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीख- 15 से16 नवंबर 2022
CBT परीक्षा की तारीख- शेड्यूल के अनुसार परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी.
एडमिट कार्ड जारी होने के तारीख- परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं .
अब “APPLY ONLINE” के लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
आवेदन फॉर्म में मांगी गई डिटेल दर्ड कर सबमिट करें.
आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.
इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई हैं, इसी तरह आवेदन शुल्क भी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती 2022 नियमों के अनुसार आयु में छूट दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती वह आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)