advertisement
रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आने वाले कसौली कैंटोनमेंट बोर्ड में कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकली है. कसौली कैंट की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, क्लर्क, फायरमैन, बैरियर गार्ड और सफाईकर्मी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. पदों की कुल संख्या 13 है.
कसौली कैंट की यह सीधी भर्ती है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे. आवदेन करने से पहले उम्मीदवार को कैसौली कैंट की वेबसाइट www.canttboardrecruit.org पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें. इसके बाद ही आवेदन करें.
अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है. क्लर्क के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10-2 पास होने के साथ टाइपिंग आना भी जरूरी है. इसके साथ फायरमैन और बैरियर गार्ड को 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि सफाईवाला और मजदूर और वाल्वेमैन के लिए सिर्फ 8वीं पास होना जरूरी है.
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अलग-अलग पदों के अनुसार अधिकतम आयु 25 और 30 वर्ष निर्धारित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)