Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar Police Admit Card 2020: ऑफलाइन भी मिल रहे प्रवेश पत्र

Bihar Police Admit Card 2020: ऑफलाइन भी मिल रहे प्रवेश पत्र

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
How to Download Bihar Police Admit Card 2020: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी.
i
How to Download Bihar Police Admit Card 2020: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी.
(फोटो- CSBC ऑफिशियल वेबसाइट)

advertisement

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉस्टेबल (CSBC) ने बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर बताया था कि 30 दिसंबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा. बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

सीएसबीसी की ओर से आयोजित बिहार में इस भर्ती के जरिए 11,880 सिपाही पद भरे जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था. उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरुरत पड़ती है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी लॉगिन डिटेल्स को पहले से तैयार रखें.

Bihar police constable exam date: सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा को 12 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bihar police constable admit card: ऑफलाइन भी मिलेगा प्रवेश पत्र

जो उम्मीदवार ऑनलाइन बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. वह बोर्ड से 6-7 जनवरी 2020 को प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

सीएसबीसी ने बिहार राज्य में होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के एग्जाम से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें. हालांकि लोड बढ़ने के कारण वेबसाइट को खुलने में समय लग सकता है.

लिखित परीक्षा के बाद होगी ये प्रक्रिया

सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा. जिसमें 30 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं. आपको बता दें कि कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के अंक फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं होंगे. लिखित परीक्षा को केवल फिजिकल टेस्ट का हिस्सा बनने के लिए पास करना अनिवार्य होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT