advertisement
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉस्टेबल (CSBC) ने बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर बताया था कि 30 दिसंबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा. बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
सीएसबीसी की ओर से आयोजित बिहार में इस भर्ती के जरिए 11,880 सिपाही पद भरे जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था. उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरुरत पड़ती है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी लॉगिन डिटेल्स को पहले से तैयार रखें.
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा को 12 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक की है.
जो उम्मीदवार ऑनलाइन बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. वह बोर्ड से 6-7 जनवरी 2020 को प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
सीएसबीसी ने बिहार राज्य में होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के एग्जाम से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें. हालांकि लोड बढ़ने के कारण वेबसाइट को खुलने में समय लग सकता है.
सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा. जिसमें 30 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं. आपको बता दें कि कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के अंक फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं होंगे. लिखित परीक्षा को केवल फिजिकल टेस्ट का हिस्सा बनने के लिए पास करना अनिवार्य होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)