advertisement
BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार बीपीएससी प्री परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 11,607 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की हैं जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. बता दें BPSC ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को फिर से कराया गया था, इससे पहले परीक्षा का आयोजन 8 मई को किया गया था लेकिन पेपर लीक के चलते उस पेपर को रद्द करना पड़ा था.
अनारक्षित वर्ग- 5039 उम्मीदवार
ईडब्ल्यूएस वर्ग - 1069 उम्मीदवार
एससी वर्ग - 1411 उम्मीदवार
एसटी वर्ग - 10
एमबीसी वर्ग - 1710 उम्मीदवार
पिछड़ा वर्ग - 1983 उम्मीदवार
पिछड़े वर्ग की महिलाएं - 288 उम्मीदवार
कुल पास हुए उम्मीदवार-11607
सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
अब वेबसाइट के होमपेज पर BPSC 67th Prelims Result के लिंक पर क्लिक करें.
एक पीडीएफ खुल जाएगी जिसमें सफल कैंडिडेट की जानकारी होगी.
अब पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करें और अपना रिजल्ट देखें.
अंत में रिजल्ट चेक करने के बाद भविष्य के एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
कंबाइंड कंपीटिटिव परीक्षा 3 स्टेज में आयोजित होती है, सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा, दूसरी स्टेज में मेन परीक्षा और तीसरे स्टेज में इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है. बता दें मेन परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर को किया जा सकता हैं, वहीं मेन परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी किया जा सकता और इसका इंटरव्यू 29 मार्च से शुरू हो सकते. इसके बाद फाइनल रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी हो सकता हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)