advertisement
BPSC Drug Inspector Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तहत होने वाली बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई से राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर एग्जाम डेट का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर परीक्षा का आयोजन चार दिन किया जाएगा. यह परीक्षा 7 जुलाई, 8 जुलाई, 9 जुलाई और 10 जुलाई को होगी, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में ड्रग इंस्पेक्टर के कुल 55 पदों को भरा जाएगा.
बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ और बहु विकल्पीय होगी. इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का क्लिनिकल फॉर्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलिस्ट होने के साथ फॉर्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंस या मेडिसिन में बैच्लर डिग्री का होना जरूरी है.
बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड शेड्यूल तिथि से लगभग दो सप्ताह पहले जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार इस परीक्षा से संबंधिते अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)