BSSC Recruitment 2020: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 3 मई 2020 तक का समय दिया गया है.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
BSSC Recruitment 2020: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
i
BSSC Recruitment 2020: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
(फोटो: istock)

advertisement

देश में फैले कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बिहार एसएससी प्रथम इंटर लेवल (मुख्य) परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है. अब उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 3 मई 2020 तक का समय दिया गया है.

पहले इन भर्तियों के लिए मेन्स रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 मार्च निर्धारित थी. फिर इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल किया गया था. अब दोबारा बढ़ाकर 3 मई 2020 किया गया है. वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 1 मई 2020 है.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के विज्ञापन संख्या -06060114, फर्स्ट इंटर लेवल संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा -2014 में सफल अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2020 से बढ़ाकर 01 मई 2020 की गई.

वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 को आगे बढ़ाकर 3 मई 2020 कर दिया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करने से रह गए हैं वे भी अब अपना आवेदन 3 मई 2020 तक कर सकते है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुल रिक्त पदों की संख्या -12140

  • श्रेणी ‘A’ के लिए कुल -980 पद
  • श्रेणी ‘B’ के लिए कुल -11160 पद

आवेदन शुल्क

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी एंड बिहार स्टेट एससी / एसटी (महिला) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपये तथा शेष अन्य वर्ग + दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750/-रुपये निर्धारित किया गया है.

उम्मीदवार bssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 12041 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें एलडीसी, क्लर्क, स्टेनाग्राफर और फॉरेस्ट गार्ड के पद शामिल हैं. इसके जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में बताए गए पद भरे जाएंगे.

परिवर्तन के बाद महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -29-02-2020.
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -01-05-2020.
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि -03-05-2020.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT