Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Canara Bank SO Recruitment: 220 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Canara Bank SO Recruitment: 220 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Canara Bank SO Recruitment: यह भर्ती विविन्न विभागों/श्रेणियों में पे स्केल 1, 2 और 3 के पदों को भरने के लिए है.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
Canara Bank SO Recruitment: 220 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
i
Canara Bank SO Recruitment: 220 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
(फोटो: istock)

advertisement

Canara Bank SO Recruitment 2020: केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 220 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए एक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती विविन्न विभागों/श्रेणियों में पे स्केल 1, 2 और 3 के पदों को भरने के लिए है.

केनरा बैंक एसओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार केनरा बैंक की वेबसाइट canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती की परीक्षा जनवरी या फरवरी 2021 में होने की संभावना है.

Canara Bank SO Recruitment 2020: पदों की संख्या

कुल खाली पदों की संख्या - 220 पद

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Canara Bank SO Recruitment 2020: पे स्केल

  • जेएमजीएस-I - Rs. 23700 – 980/7 – 30560 – 1145/2 – 32850 – 1310/7 – 42020
  • एमएमजीएस-II - Rs. 31705 – 1145/1 – 32850 – 1310/10 – 45950
  • एमएमजीएस-III - Rs. 42020 – 1310/5 – 48570 – 1460/2 – 51490

Canara Bank SO Recruitment 2020: केनरा बैंक एसओ रिक्तियों का विवरण

  • बैकअप एडमिनिस्ट्रेटर - 04
  • एक्सट्रैक्ट, ट्रांसफ़ॉर्म एंड लोड (ETL) स्पेशलिस्ट - 05
  • बीआई विशेषज्ञ - 05
  • एंटीवायरस एडमिनिस्ट्रेटर - 05
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर - 10
  • डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर - 12
  • डेवलपर / प्रोग्रामर - 25
  • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर - 21
  • एसओसी विश्लेषक - 04
  • प्रबंधक (कानून) - 43
  • लागत लेखाकार - 01
  • चार्टर्ड एकाउंटेंट - 20
  • प्रबंधक वित्त - 21
  • सूचना सुरक्षा विश्लेषक - 04
  • एथिकल हैकर्स और पेनेट्रेशन टेस्टर्स - 02
  • साइबर फोरेंसिक विश्लेषक - 02
  • डाटा माइनिंग एक्सपर्ट - 02
  • ओएफएसएए एडमिनिस्ट्रेटर - 02
  • OFSS टेक्नो फंक्शनल - 05
  • बेस 24 एडमिनिस्ट्रेटर - 02
  • भंडारण प्रशासक - 04
  • मिडिलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर - 05

Canara Bank SO Recruitment 2020: शैक्षिक योग्यता

बैकअप एडमिनिस्ट्रेटर के लिए कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/ कम्प्यूटर साइंस में बीई या बीटेक या एमई या एमटेक डिग्री कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है.

इस प्रकार से अन्य पदों के लिए प्रत्येक पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग है. आवेदन प्रक्रिया, योग्यता व अन्य शर्तों की विस्तृत डिटेल्स भर्ती विज्ञापन से देख सकते है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT