advertisement
कोल इंडिया लिमिटेड में युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका है. कोल इंडिया (सीआईएल) ने रिक्त मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार कोल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in के जरिए 21 दिसंबर 2019 से 19 जनवरी 2020 की रात 11 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 1326 पदों पर अलग-अलग विभाग में वेकैंसी निकाली है. जिसमें 288 पद मिनिंग (खनिज), 218 पद इलेक्ट्रिकल, 258 पद मैकेनिकल, 68 सिविल, 29 पद कोल प्रीप्रेशन, 46 सिस्टम्स और 89 एचआर पदों के अलावा कई रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है.
कोल इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 के आवेदन के लिए सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और विभागीय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट है.
कोल इंडिया वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा 3 घंटे की अवधि की आयोजित की जाएगी. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. सवाल का गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में पूछे जाएंगे.
उम्मीदवार डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेटबैकिंग के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
कोल इंडिया के रिक्त मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग में करीब 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और विभागीय उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी गई है. ऐसे में उनके इंजीनियरिंग में 55 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है.
कोल इंडिया भर्ती 2019 परीक्षा की तारीख और ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखने के लिए कोल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)