advertisement
CTET results 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2021 का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे.
परिणाम 15 फरवरी को जारी होने की उम्मीद थी जिसे किसी कारण के चलते स्थगित कर दिया गया था. CTET 2021 को पूरे भारत में 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित किया गया था. CTET 2021 की आंसर की 1 फरवरी, 2022 को जारी की गई थी. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 4 फरवरी, 2022 तक लिंक एक्टिव था.
CBSE CTET की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध सीटीईटी 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन डिटेल दर्ज करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट की जांच करें और डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि कोई व्यक्ति कितनी बार CTET का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए इस परीक्षा में शामिल हो सकता है. सीटीईटी योग्य उम्मीदवार अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए फिर से आवेदन कर सकता है. सीटीईटी परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)