advertisement
DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी, पीजीटी समेत अन्य 547 पदों पर भर्ती निकली है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2022 रात 11:59 बजे तक है. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन कर सकते है.
मैनेजर अकाउंट्स - डीटीसी विभाग- 2 पद
डिप्टी मैनेजर अकाउंट्स- डीटीसी विभाग- 18 पद
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर- डीटीसी विभाग- 7 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर- ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग - 5 पद
स्टोर अटेंडेंट- ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग - 6 पद
अकाउंटेंट- राज्य सैनिक बोर्ड - 1 पद
टेलर मास्टर- दिल्ली प्रिजन- 1 पद
पब्लिकेशन असिस्टेंट- डायरेक्टोरेट ऑफ इंफोर्मेशन एंड पब्लिसिटी- 1 पद
टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन)- शिक्षा निदेशालय- 364 पद
पीजीटी म्यूजिक (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय-- 1 पद
पीजीटी फाइन आर्ट्स (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय- 1 पद
पीजीटी उर्दू (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय- 3 पद
पीजीटी उर्दू (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 3 पद
पीजीटी हॉर्टिकल्चर- शिक्षा निदेशालय- 2 पद
पीजीटी साइकोलॉजी पुरुष - शिक्षा निदेशालय- 1 पद
पीजीटी साइकोलॉजी महिला- शिक्षा निदेशालय- 1 पद
पीजीटी कंप्यूटर साइंस (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय- 7 पद
पीजीटी कंप्यूर साइंस (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 19 पद
पीजीटी पंजाबी (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 2 पद
पीजीटी संस्कृत (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 21 पद
पीजीटी इंग्लिश (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय- 13 पद
पीजीटी इंग्लिश (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 14 पद
पीजीटी ईवीजीसी (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय- 19 पद
पीजीटी ईवीजीसी (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 35 पद
इन पदों पर 10वीं, 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, ऐसे में आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
इन भर्तियों में न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 52 साल है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. वहीं उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो, LINK FOR ONLINE APPLICATION REGISTRATION SYSTEM (OARS).
अब मांगी गई जानकारी सबमिट कर रजिस्ट्रेशन करें.
अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन फीस जमा करें.
सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)