Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DMRC Result 2020 : अलग-अलग पदों के रिजल्ट घोषित 

DMRC Result 2020 : अलग-अलग पदों के रिजल्ट घोषित 

कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) था, जिसके परिणाम घोषित किये गये हैं

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
DMRC Result 2020 : अलग-अलग पदों के रिजल्ट घोषित हुए
i
DMRC Result 2020 : अलग-अलग पदों के रिजल्ट घोषित हुए
(फोटो- i stock)

advertisement

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जूनियर इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट और आर्किटेक्ट असिस्टेंट पदों के रिजल्ट जार कर दिये हैं. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. यह कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) था, जिसके परिणाम घोषित किये गये हैं.

दिल्ली मेट्रो ने रेग्यूलर कैडर के लीगल असिस्टेंट और आर्किटेक्ट असिस्टेंट का रिजल्ट साथ ही इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड स्टोर के रेग्यूलर जूनियर इंजीनियर (जेई) पदों का परिणाम घोषित किया है. इन परिक्षा परिणामों को डाउनलोड करने के लिये डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस www.delhimetrorail.com है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उम्मीदवारों को अब अगले चरण से गुजरना होगा

यहां चुने गये इन उम्मीदवारों को अब अगली स्टेज के लिए परिक्षा देनी होगी. अगले चरण में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और प्री-एप्वॉइंटमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. यह परीक्षाएं मेरिट कम रिजर्वेशन के आधार पर होंगी. इन परीक्षाओं के संबंध में सूचना कैंडिडेट्स को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर दी जायेगी.

इसके अलावा उम्मीदवार समय-समय पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर कैरियर सेक्शन में जाकर भी चेक कर सकते है. यहीं आपको बाकी परीक्षाओं के संबंध में ताजा जानकारी सबसे पहले मिलेगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह परीक्षा 17 फरवरी से लेना शुरू किया था, जो 23 फरवरी 2020 तक के बीच हुई थी. इन्हीं परीक्षाओं का परिणाम आज घोषित किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT