advertisement
Haryana HTET 2021 Results: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2021 का रिजल्ट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थें, वे अपना रिजल्ट बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते है.
HTET 2021 हरियाणा में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा है. एचटीईटी के पेपर 1 को पास करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य माना जाता है.
वहीं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 12 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए पात्र होते है. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर हरियाणा एचटीईटी 2021 रिजल्ट की जांच कर सकते है.
हरियाणा टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं.
होमपेज पर 'HTET रिजल्ट - 2021' वाले लिंक पर क्लिक करें.
अपना आधिकारिक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
आपका हरियाणा टीईटी 2021 परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट को चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें.
हरियाणा एचटीईटी 18 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी. फाइनल आंसर की 20 दिसंबर को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने के लिए 24 दिसंबर, 2022 तक का समय दिया गया था.
परीक्षा के सभी तीन चरण, पीआरटी (स्तर 1), टीजीटी (स्तर 2) और पीजीटी (स्तर 3) एक ही तारीख को एक साथ आयोजित हुए थें. परीक्षा के लिए कुल 150 मिनट का समय दिया गया था.
एचटीईटी 2021 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)