Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019HSSC Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस में 6,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरु, चेक करें डिटेल

HSSC Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस में 6,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरु, चेक करें डिटेल

HSSC Recruitment 2024: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 6,000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 5000 पद पुरुषों के लिए और 1000 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

अंशुल जैन
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>HSSC Recruitment 2024</p></div>
i

HSSC Recruitment 2024

(सांकेतिक फोटोः PTI)

advertisement

Haryana Police constable recruitment: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों पर भर्ती निकाली है. जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 20 फरवरी से शुरू हो गई है जो 21 मार्च को समाप्त होगी.

HSSC Recruitment 2024 vacancy details: पदों का विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 6,000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 5000 पद पुरुषों के लिए और 1000 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. पुरुष वर्ग में 2,150 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 1,000, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 500 पद आरक्षित हैं, महिला वर्ग में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 430 पद, SC वर्ग के लिए 200 और EWS वर्ग के लिए 100 पद आरक्षित हैं.

HSSC Recruitment 2024: योग्यता व उम्र सीमा

मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 है, आयु की गणना 1 फरवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

HSSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा, इसमें उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान को जांचा जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ के माध्यम से उम्मीदवारों का परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद अलग-अलग चरणों में प्राप्त अंकों को जोड़कर मेरिट सूची बनाई जाएगी.

HSSC Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न

इस कांस्टेबल परीक्षा के पेपर में जनरल स्टडी, जनरल साइंस, करंट अफेयर्स, जनरल रिजिनिंग, मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, एग्रीकल्चर, पशुपालन, अन्य सबंधित क्षेत्रों/ट्रेड्स आदि पर 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जनरल स्टडी से कम से कम 10 फीसदी प्रश्न पूछे जाएंगे. कंप्यूटर और हरियाणा के बारे में GK से संबंधित कम से कम 20 फीसदी प्रश्न पूछे जाएंगे.

HSSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाएं.

  • होम पेज पर जाकर JOBS पर क्लिक करें.

  • यहां आपको 'Haryana police constable recruitment 2024'पर क्लिक करें

  • इसके बाद वहां आपको apply now का ऑप्शन दिखेगा.

  • सबसे पहले आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • इसके बाद अपने सभी डीटेल्स भरकर, अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • सब्मिट करने से पहले एक बार फॉर्म की सभी जानकारी चेक कर लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT