Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 India Post GDS Recruitment 2020: 5222 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

India Post GDS Recruitment 2020: 5222 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

India Post में 5222 वैकेंसी, 10वीं पास नौकरी के लिए करें अप्लाई

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Updated:
India Post GDS Recruitment 2020: 5222 वैकेंसी 
i
India Post GDS Recruitment 2020: 5222 वैकेंसी 
(फोटो- PTI)

advertisement

डाक विभाग (India Post) ने ओडिशा और तमिलनाडु (Odisha and Tamil Nadu) पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों Gramin Dak Sevaks (GDS) के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर 2020 से पहले आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर India Post GDS Recruitment 2020 के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के तहत जीडीएस (GDS) के 5,222 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 2060 भर्ती ओडिशा सर्कल में और 3162 भर्तियां तमिलनाडु सर्कल में होगी. इंडिया पोस्ट (Indian Post) शाखा पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) ओडिशा और तमिलनाडु सर्कल में डाक सेवक पदों (GDS) को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर, 2020 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के लिए पांच वर्ष, ओबीसी (OBC) के लिए तीन वर्ष और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष होगी.

India Post GDS Recruitment 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को स्कूल शिक्षा के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने पहले प्रयास में कक्षा 10 बोर्ड उत्तीर्ण किया है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.

उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए.

डाक विभाग की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Sep 2020,11:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT