advertisement
India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 40889 पदों को भरा जाएगा.
आवेदन 27 जनवरी 2023 शुक्रवार से शुरू हो चुके हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2023 है.
आवेदन में सुधार 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा 10वीं में मैथ्स और इंग्लिश कंपलसरी विषय के तौर पर होना चाहिए, और स्थानीय भाषा से पढ़ाई की गई हो.
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है, आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
जनरल और OBC के लिए 100 रुपये, SC, ST और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है.
इस वैकेंसी के लिए सिलेक्शन मेरिट के माध्यम से होगा, कक्षा 10वीं में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट तैयार की जाएगी और फिर चुनाव होगा. इन पदों के लिए फाइनल सेलेक्टेड लिस्ट 30 जून 2023 तक जारी कर दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)